ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिनशन टेस्ट (CMAT) परीक्षा के लिए आवेदन जारी किया है.
यह परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी. उम्मीदवार इसमें हिस्सा लेने के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा पैर्टन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
इसमें सफलता पाने वाले उम्मीदवार मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला लेने के योग्य हो जाएंगे. पहले यह परीक्षा साल में दो बार सितंबर और फरवरी महीने में आयोजित होती थी लेकिन अब काउंसिल ने साल में एक बार ही परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है.