केरल में स्कूली बच्चों को एड्स के प्रति किया जाएगा जागरुक किया जाएगा. केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने यह घोषणा की.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आठवीं से बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के बीच एड्स बीमारी के बारे में जागरूकता अनिवार्य करने का फैसला किया. उन्होंने विधानसभा में उनके चैंबर में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को इस बीमारी से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी.चांडी ने यह भी कहा कि केरल एड्स नियंत्रण में एक मॉडल होगा.
-इनपुट: भाषा