देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्था अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. एम्स एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए एक ब्लॉग शुरू किया गया है जिसे नियमित तौर पर पढ़ने से छात्रों को काफी मदद मिल सकती है.
एम्स एंट्रेंस टेस्ट के टॉपर रहे सात छात्रों के एक समूह ने ‘एम4एम्स’ नाम का यह ब्लॉग शुरू किया है जिस पर यह बताया जाता है कि किन तौर-तरीकों और नुस्खों को अपनाकर इस प्रतिष्ठित संस्थान में अच्छे से एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं.
ब्लॉग में लिखने वाले सातों टॉपर मेडिकल अभ्यार्थियों को नि:शुल्क दिशानिर्देश और परामर्श देते हैं और परीक्षा की उनकी तैयारियों को परखते भी रहते हैं.
परीक्षा के खौफ से निपटने, समय प्रबंधन और एम्स के 2015 की मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ की जानकारी भी ब्लॉग में दी गई है.