ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की ओर से आयोजित होने वाली मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2015 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 12 सितंबर को हो रहा है . वहीं, पेपर बेस्ड परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित हो चुकी है.
इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसका आयोजन बिजनेस स्कूल्स के एमबीए प्रोग्राम एडमिशन देने के लिए होता है. एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से इस परीक्षा को 2003 में मंजूरी मिली थी. देश भर के कुल 12 सेंटर्स पर कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होनी है.
पेपर पैटर्न: परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाएंगे. इनके 200 अंक होंगे. टेस्ट की समय-सीमा 150 मिनट होगी. एग्जाम पांच सेक्शन (लैंग्वेज, कॉम्प्रिहेंशन, मैथमैटिकल स्किल्स, डेटा एनालिसिस एंड एफिसिएंसी, इंटेलिजेंसी एंड क्रिटिकल रीजनिंग, इंडिया ग्लोबल इन्वायर्नमेंट) में आयोजित होगा.