ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन नई दिल्ली की ओर से कराए जाने वाले मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के फरवरी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. इच्छुक कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल होने के लिए 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि हर साल AIMA दो बार मैट एग्जाम कंडक्ट कराती है, जिसमें ग्रेजुएट और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भाग लेते हैं. यह एग्जाम देशभर के एमबीए कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए लिया जाता है.
एग्जामिनेशन पेपर बेस्ड और कंप्यूटर बेस्ड दो तरीके से कराई जाती है.. रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए www.aima.in/testing-services/mat/mat.html देखें.
योग्यता: कैंडिडेट्स ग्रेजुएट होना चाहिए. ग्रेजुएट कोर्स के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी एप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
पेपर बेस्ड टेस्ट 1 फरवरी को लिया जाएगा और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 7 फरवरी 2015 से लिया जा सकता है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 17 जनवरी 2015
रिजस्ट्रेशन फॉर्म सब्मिट कराने की लास्ट डेट: 19 जनवरी 2015