सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) परीक्षा की रैंक लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स अपना रैंक देख सकते हैं.
रैंक देखने के लिए स्टूडेंट्स को एआईपीएमटी की वेबसाइट पर जाकर रैंक लेटर लिंक पर क्लिक करना होगा. वहां से वे अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर रैंक देख सकते हैं.
स्टूडेंट्स वहां से रैंक लेटर का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. आपको बता दें कि इस परीक्षा का रिजल्ट 17 अगस्त को जारी किया गया था. करीब 6.23 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. सुप्रीम कोर्ट के कहने पर परीक्षा 25 जुलाई को दोबारा आयोजित कराई गई थी.