ऑल इंडिया प्री मेडिकल/प्री-डेंटल टेस्ट (AIPMT) की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच शनिवार को आयोजित हो रही है. इस परीक्षा के लिए सीबीएसई ने ड्रेस कोड से संबंधित कड़े नियम लगाए हैं.
कैंडिडेट्स को एग्जाम में रबर और पेन तक ले जाने की इजाजत नहीं है. स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर सीबीएसई की ओर से पेन दिया जाएगा. करीब 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं.
दरअसल, AIPMT की 'आंसर-की' 3 मई को रोहतक में लीक हो गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द कर दी थी. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने दोबारा परीक्षा कराए जाने वाली याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि इसमें लंबी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि AIPMT की 'आंसर-की' एग्जाम से आधा घंटे पहले उम्मीदवारों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए आने लगीं थीं. इस मामले में पुलिस ने रोहतक से 4 आरोपियों को गिरप्तार किया था.