सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) ओएमआर शीट की स्कैन इमेज जारी कर दी है.
दरअसल सीबीएसई ने एआईपीएमटी की ओएमआर शीट और 'आंसर-की' को लेकर पूरा शेड्यूल जारी किया है. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी वो ओएमआर शीट में गलती होने पर 11 अगस्त रात 12 बजे तक ऑनलाइन चुनौती दे सकते हैं.
आपको बता दें कि बोर्ड 12 अगस्त को सुबह 10 बजे एआईपीएमटी की 'आंसर-की' भी जारी करेगा, जिस पर गलती होने पर उम्मीदवार 13 अगस्त रात 12 बजे तक ऑनलाइन चुनौती दे सकते हैं.
आपको बता दें कि करीब 6.23 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. सुप्रीम कोर्ट के कहने पर परीक्षा 25 जुलाई को दोबारा आयोजित कराई गई थी. इस परीक्षा के लिए देश भर में कुल 1,065 सेंटर्स बनाए गए थे. परीक्षा का रिजल्ट 17 अगस्त को आने की संभावना है.