AIPMT का पेपर नहीं हुआ लीक: CBSE
एक तरफ हरियाणा में 3 मई 2015 को हुए ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) 2015 में हरियाणा पुलिस कुछ स्टूडेंट्स को कथित तौर पर ‘आंसर-की’ मुहैया कराने वाले मामले की जांच कर रही है. वहीं सीबीएसई ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि प्रश्न पत्र लीक हुआ था.
X
- नई दिल्ली,
- 08 मई 2015,
- (अपडेटेड 19 मई 2015, 7:59 AM IST)
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक के के चौधरी ने एक बयान में कहा कि लीकेज की पहली खबर दो दिन बाद पांच मई को आई थी. आपको बता दें कि खबरों के अनुसार
ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) की 'आंसर-की' लीक हो गईं. हरियाणा पुलिस ने यह जानकारी दी थी. एग्जाम से आधा घंटे पहले 10 बजे से 90 'आंसर-की' कैंडिडेट्स के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए आने लगीं. इस मामले में पुलिस ने रोहतक से 4 आरोपियों को गिरप्तार किया था.
-इनपुट भाषा से