scorecardresearch
 

AIPMT का पेपर नहीं हुआ लीक: CBSE

एक तरफ हरियाणा में 3 मई 2015 को हुए ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) 2015 में हरियाणा पुलिस कुछ स्टूडेंट्स को कथित तौर पर ‘आंसर-की’ मुहैया कराने वाले मामले की जांच कर रही है. वहीं सीबीएसई ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि प्रश्न पत्र लीक हुआ था.

Advertisement
X
CBSE logo
CBSE logo

एक तरफ हरियाणा में 3 मई 2015 को हुए ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) 2015 में हरियाणा पुलिस कुछ स्टूडेंट्स को कथित तौर पर ‘आंसर-की’ मुहैया कराने वाले मामले की जांच कर रही है. वहीं सीबीएसई ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि प्रश्न पत्र लीक हुआ था.

इस बारे में सीबीएसई का साफ तौर पर कहना है कि एग्जाम सुचारू और निष्पक्ष तरीके से हुआ था. सीबीएसई के बयान के मुताबिक ऑल इंडिया प्री मेडीकल-प्री डेंटल इंट्रेंस टेस्ट (एआईपीएमटी) का आयोजन करने वाले बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के दौरान या परीक्षा के बाद लीक होने के बारे में कहीं से भी कोई खबर नहीं आई.

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक के के चौधरी ने एक बयान में कहा कि लीकेज की पहली खबर दो दिन बाद पांच मई को आई थी. आपको बता दें कि खबरों के अनुसार ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT)  की 'आंसर-की' लीक हो गईं. हरियाणा पुलिस ने यह जानकारी दी थी. एग्जाम से आधा घंटे पहले 10 बजे से 90 'आंसर-की' कैंडिडेट्स के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए आने लगीं. इस मामले में पुलिस ने रोहतक से  4 आरोपियों को गिरप्तार किया था.
-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement