ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेंटल टेस्ट के रद्द होने के बाद ये बात सामने आई है कि पर्चा लीक मामले के तार नागपुर, नासिक और गोंडिया से जुड़े हैं.
7 जून को पुलिस ने कंसल्टेंसी फर्म चलाने वाले नागपुर के एक स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था. इस स्टूडेंट ने ये बताया कि आबिद अली नाम के दूसरे स्टूडेंट के साथ मिलकर उसने प्रश्नपत्र हल किया था.आबिद अली नासिक के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ता है.बाद में हल किए गए प्रश्नपत्र को गोंडिया के नंदकिशोर तक पहुंचाया गया. छानबीन के दौरान ये पता चला कि हल किया गया प्रश्नपत्र 358 सेलफोन्स पर भेजा गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले साल एडमिशन लेने वाले छात्रों ने इस साल के की एडमिशन प्रक्रिया को प्रभावित किया है.
आपको बता दें कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए प्रश्न पत्र के लीक हो जाने और आंसर-की का प्रसार हो जाने की पुष्टि हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करते हुए चार हफ्तों में दोबारा परीक्षा कराए जाने का आदेश दिया था. 1050 केंद्रों पर लगभग 6 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी.