ऑल इंडिया रेडियो ने 37 ज्ञानवाणी एजुकेशनल एफएम रेडियो स्टेशन को एयर से हटा लिया है. ये सारे स्टेशन इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के लिए दूर-दराज और अनपढ़ लोगों को शिक्षित करने का अकेला जरिया थे.
AIR के इस कदम से पढ़ाई करने वाले लोग काफी नाराज हैं. AIR के एडिशनल डायरेक्टर ने इग्नू के कुलपति को संदेश दिया था कि अगर बिल नहीं चुकाए जाएंगे तो सारे चैनल बंद कर दिए जाएंगे. लेकिन इसके बाद भी इग्नू ने कोई कदम नहीं उठाया.
सूत्रों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि प्रसार भारती, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और इग्नू के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण ऐसा हुआ है.
2001 मे इग्नू द्वारा शुरू किए गए छोटे स्तर के प्रयास के बाद इससे पूरे भारत के लोगों को फायदा पहुंच रहा था.