scorecardresearch
 

Air India में Manager-Instructor पद पर वैकेंसी, सैलरी 53 हजार

Air India Limited ने Manager और Instructor पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें.

Advertisement
X
Job Recruitment 2017
Job Recruitment 2017

Advertisement

Air India Limited ने Manager और Instructor के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें.

संस्थान का नाम

Air India Limited 

BPSC में निकली इस पद पर वैकेंसी, सैलरी 34,800 रुपये

पद का नाम

Station Managers (Manager Grade): 14

Instructor (Technical): 2

कुल पद

16 

योग्यता


Station Managers: Business administration में मास्टर डिग्री का होना अनिवार्य है.

Instructor: उम्मीदवार ने mechanical/electronics और communication engineering में ग्रेजुएशन की हो.

Indian Air Force में निकली वैकेंसी, 12वीं पास करें एप्‍लाई

सैलरी

Station Manager: 42,000 रुपये

Instructor: 53,000 रुपये

अंतिम तारीख

24 अक्टूबर 2017 

उम्र

Station Manager: 40 साल से ज्यादा ना हो

Instructor: 50 साल से ज्यादा ना हो

चयन प्रक्रिया

इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार का चुनाव किया जाएगा.

Advertisement

UPPCL में निकली 286 पदों पर वैकेंसी, 34 हजार होगी सैलरी

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए पते पर अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स भेज सकते हैं.

Alliance Air, Personnel Department, Alliance Bhawan, adjacent to the Office of ED (NR), Air India Limited, Terminal -1B, IGI Airport, New Delhi - 110037'.

ऑफिशियल वेबसाइट www.airindia.in 2017 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement