अब ऐसा कोई क्षेत्र बाकी नहीं रह गया है जहां महिलाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज न करवाई हो. आज हम बात कर रहे हैं कोलकाता की तान्या सान्याल की. जिन्होंने देश की पहली महिला फायरफाइटर बनकर इतिहास रच दिया. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने पहली बार महिला फायरफाइटर को नियुक्त किया है. बता दें, तान्या फिलहाल कोलकाता में ट्रेनिंग ले रही हैं और एक महीने बाद अपनी टीम को ज्वाइन करेंगी.
मिसाल: 96 साल की उम्र में स्कूल जा रही है ये बुजुर्ग महिला
कौन हैं तान्या सान्याल
देश की पहली फायरफाइटर तान्या सान्याल बॉटनी की छात्रा है. उन्होंने बॉटनी में मास्टर्स की पढ़ाई है. उन्होंने कहा कि यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण है. देश की पहली फायरफाइटर बनने के बाद काफी गर्व महसूस कर रही हूं. उन्होंने कहा आज अपने परिवार की वजह से यहां तक पहुंच पाई हूं. परिवार ने हर कदम मेरा साथ दिया.
Congratulations to Taniya Sanyal for becoming the first lady firefighter of #AAI. May this be a start of an inspirational story for all aspiring women. pic.twitter.com/L8dxpvRRvq
— Airports Authority of India (@AAI_Official) April 21, 2018
क्या होगा तान्या का काम
विमानों को लैंड कराने के लिए एयरपोर्ट्स पर फायर सर्विस का मौजूद होना बहुत जरूरी होता है. सरकारी अथॉरिटी के पास अभी 3,310 फायर फाइटर्स है और यह सब केवल पुरूष ही थे. एएआई के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्रा ने कहा, 'नए एयरपोर्ट्स के आने और विस्तार के कारण हमें फायर फाइटर्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
मिसाल: ट्रेन हादसे में गंवाए इस महिला ने हाथ, अब करती है ये काम
हमने नए नियम बनाए और फिर इस क्षेत्र में महिलाओं की नियुक्ति का फैसला लिया, जिसमें फिजिकल स्टैंडर्ड्स एक आवश्यक मानदंड होता है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक महिला इस क्षेत्र में शामिल होने जा रही है. आपको बता दें, तानिया को AAI के पूर्वी क्षेत्रों के एयरपोर्ट्स के लिए नियुक्त किया गया है, जिसमें कोलकाता, पटना, भुवनेश्वर, रायपुर, गया और रांची शामिल हैं.