दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने अपने प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर दी है. प्रेसिडेंट पद के लिए श्री अरबिंदो कॉलेज के सूरज राव, वाइस प्रेसिडेंट के लिए किरोड़ीमल कॉलेज के राजेंद्र बैरव, सेक्रेटरी के लिए राजधानी कॉलेज से मंजू और ज्वॉइंट सेक्रेटरी के लिए श्याम लाल कॉलेज के हेमंत मौर्य का नाम तय किया गया है.
एआईएसफ सीबीसीएस, रूसा और कॉमन यूनिवर्सिटी के बिल को समाप्त करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की कमी को देखते हुए तत्काल शिक्षकों के खाली स्थाई पदों की पूर्ति करने की भी मांग चुनाव प्रचार के दौरान करेगी.
इसके अलावा एआईएसएफ इन मुद्दों को भी चुनाव प्रचार के दौरान प्रमुखता से उठाएगी:
साउथ कैंपस को, नार्थ कैंपस से जोड़ने के लिए बस चलाने की मांग
दिल्ली मेट्रो छात्र-छात्राओं के लिये पास जारी करे.
यूनिवर्सिटी तथा कालेजों के आस-पास के आवासीय क्षेत्रों (जहां छात्र रहते हैं) के मनमानी रूम-रेंट को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था बनाई जाए.
एससी, एसटी और ओबीसी स्टूडेंट्स के ड्रॉप-आउट रेट को रोकने हेतु एक व्यवस्था बनाई जाए.
यूनिवर्सिटी में यौन-उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए एक कमेटी बनाई जाए.
एआईएसएफ ने यूनिवर्सिटी कैंपस में वामपंथी और जनवादी ताकतों से एकजुटता की भी अपील की है. एआईएसएफ के अनुसार एकजुटता ही एबीवीपी और एनएसयूआई को कैंपस में पराजित कर सकती है.