scorecardresearch
 

एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर में फोटोग्राफी का कोर्स

एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर का पूरा नाम अनवर जमाल किदवई मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर है. इसकी स्थापना सन् 1982 में हुई थी. ये देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में से एक है. यहां जर्नलिज्म के कई कोर्स कराए जाते है.

Advertisement
X
AJK Mass Communication Research Centre
AJK Mass Communication Research Centre

कॉलेज का नाम: एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर

Advertisement

कॉलेज का विवरण: एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर का पूरा नाम अनवर जमाल किदवई मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर है. इसकी स्थापना सन् 1982 में हुई थी. ये देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में से एक है. यहां जर्नलिज्म के कई कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें से एक फोटोग्राफी भी है.

संपर्क: एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर ,जामिया मिलिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, नई दिल्ली, पिन-110025
फोन नं: 01126987285, 01126986812, 01126986813
वेबसाइट: www.ajkmcrc.org
ईमेल: contact@ajkmcrc.org

प्लेसमेंट: यहां स्टूडेंट्स के लिए एक प्लेसमेंट सेल मौजूद है.

एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर में जर्नलिज्म से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्टिल फोटोग्राफी एंड विजुअल कम्यूनिकेशन
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है जिसमें फोटोग्राफी, ऑडियो एंड विजुअल प्रोडक्शन की पढ़ाई होती है.
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 1 साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
कुल सीटें: 20
प्रवेश प्रक्रिया: एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू देना होता है, जिसके 45 अंक होते है. पोर्टफोलियो के लिए 55 अंक दिए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement