scorecardresearch
 

बिहार की लड़की का कमाल, बनाया बच्चों को पढ़ाने वाला रोबोट

बिहार की लड़की ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो  बच्चों को पढ़ाने उनकी मदद करेगा. जानें क्या है खासियत.

Advertisement
X
akanksha anand
akanksha anand

Advertisement

बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली आकांक्षा आनंद ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो बच्चों की पढ़ाई में उनकी मदद करेगा. उनका बनाया हुआ ये रोबोट बच्चों को खेल-खेल में पढ़ने लिखने की चीजें सिखाएगा. इस रोबोट का नाम निनो रखा गया है. 

बता दें, आकांक्षा एजुकेशन सिस्टम को एक नया रूप देना चाहती हैं. जिसके बाद उन्होंने इस मॉडल को बनाने की तैयारी की. वह बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं. बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दो साल तक एक आईटी कंपनी में नौकरी की. फिर वह 'सिरेना टेक्नॉलजी' के साथ काम करने लगी. इस कंपनी में वह रोबोटिक्स के क्षेत्र में काम करती हैं.

जानें- कैसे रिक्शा चलाने वाला बन गया करोड़ों का मालिक

ऐसे आया रोबोट बनाने का आइडिया

Advertisement

आकांक्षा ने पढ़ाई के दौरान हांगकांग, चीन और ताइवान घूम चुकी हैं. वहां के बच्चों में उन्होंने देखा कि छोटे-छोटे बच्चों को रोबोट बना रहे हैं और उनके साथ खेल रहे हैं. तब उन्होंने सोचा कि जब दूसरे देश के बच्चे इसे आसानी से समझ सकते हैं तो हमारे देश के बच्चे भी इसे आसानी से समझ सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा से पहले मोदी की छात्रों संग चर्चा, दिए 10 सक्सेस मंत्र

जिसके बाद उन्होंने ऐसा रोबोट बनाने की सोची जो बच्चों को नए और अलग तरीके से पढ़ाना, खेलना, डांस जैसी चीजों को सिखाने में मदद करें. ताकि बच्चे पढ़ाई में रुचि लें. रोबोट की खासियत है कि ये बात कर लेता है और डांस भी करता है. इसे ऐप या वॉइस कमांड के जरिए संचालित किया जा सकता है.

नौकरी छोड़ बनाने लगी ये खास सेनेटरी पैड, फोर्ब्स लिस्ट में नाम शामिल

आकांक्षा के इस प्रोजेक्ट में कर्नाटक सरकार ने भी मदद की है और इस प्रयास के लिए प्रोत्साहित भी किया. वही इस रोबोट से पहले आकांक्षा ने अभी तक कई तरह के रोबोट बनाए हैं, जो अलग-अलग काम करते हैं. इनमें ह्यूमेनाइड रोबोट, रोबोटिक आर्म, ऑटोमोबाइल किट, पेट रोबोट, क्वार्डबोट रोबोट जैसे कई रोबोट शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement