scorecardresearch
 

10वीं के छात्र ने विकसित की साइलेंट हार्ट अटैक पहचानने की तकनीक

10वीं के छात्र आकाश मनोज ने एक ऐसी तकनीक का पता लगाया है, जिससे लोगों में साइलेंट हार्ट अटैक के खतरे का पता चल जाता है.

Advertisement
X
आकाश मनोज (Picture Credit:PTI)
आकाश मनोज (Picture Credit:PTI)

Advertisement

तमिलनाडु के 10वीं क्लास के छात्र आकाश मनोज मे ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे साइलेंट हार्ट अटैक के खतरे का पता चल सकता है.

23 साल की उम्र में बना ली करोड़ों की कंपनी, जानिये कैसे...

आकाश फिलहाल इनोवेशन स्कॉलर्स इन-रेजीडेंस प्रोग्राम के तहत राष्ट्रपति भवन में रह रहे हैं.

भारतीय लड़के ने फेसबुक, ट्विटर पर ढूंढे बग्स, कमाए 2 करोड़ रुपये

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इनोवेशन फेस्टिवल के दौरान आकाश ने बताया, 'आजकल साइलेंट हार्ट-अटैक काफी आम हो गया है. लोग इतने स्वस्थ दिखते हैं कि उनमें हार्ट अटैक से जुड़ा कोई लक्षण दिखता ही नहीं है. मेरे दादाजी भी एकदम स्वस्थ लगते थे लेकिन अचानक ही दिल के दौरे से उनका निधन हो गया.'

हार्वर्ड से ड्रॉपआउट हुए जुकरबर्ग अब लेंगे छात्रों की क्लास

सीने में दर्द, बाएं हाथ में दर्द और सांस की तकलीफ हार्ट अटैक के कुछ लक्षण हैं. लेकिन ऐसा हो सकता है कि साइलेंट हार्ट अटैक में व्यक्ति को ऐसे कोई भी लक्षण न दिखें. हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

अपनी इस तकनीक के बारे में बताते हुए आकाश ने कहा, 'एफएबीपी3 प्रोटीन सबसे छोटे प्रोटीनों में से एक है और यह हमारे शरीर में पाया जा सकता है. यह निगेटिव चार्ज वाला होता है, इसलिए पॉजिटिव चार्ज की ओर तेजी से आकर्षित होता है. उसके इसी गुण का इस्तेमाल करते हुए मैंने यह तकनीक तैयार की है.'

 

Advertisement
Advertisement