उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कंबांइड प्री-मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी-2014) की परीक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सरकार इन पांचों छात्रों की पढ़ाई का खर्च स्वयं वहन करेगी. राजधानी में 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शम्स मोहम्मद खान (हरदोई), अबू आसिम (आजमगढ़), शुभम मल्होत्रा (सहारनपुर), आलिया जोहरा एवं प्रियांशी स्वरूप (लखनऊ ) को सम्मानित किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि इन विद्यार्थियों की पढ़ाई पर होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
इस मौके पर उन्होंने प्रत्येक छात्र को एनाटॉमी विषय की पुस्तक ग्रेयस-एनाटॉमी की एक-एक हस्ताक्षरित प्रति भेंट की तथा उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अपने बीच अच्छा काम करने वालों को पहचान व सम्मान देने से औरों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है. चिकित्सक को समाज सम्मान की नजर से देखता है. इस परीक्षा में टॉप करने वाले ये छात्र-छात्राएं इसी प्रकार परिश्रम से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद समाज की सेवा करेंगे.'
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है, ताकि प्रदेश की जनता को अधिक से अधिक और योग्य चिकित्सक मिल सकें.
इस मौके पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा बी़ एस़ भुल्लर, केजीएमयू के कुलपति प्रो़ रविकांत, सूचना निदेशक डॉ़ रूपेश कुमार एवं सम्मानित छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि सीपीएमटी की परीक्षा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की ओर से आयोजित की गई थी. पहली बार इस परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन कराई गई थी. इस परीक्षा का परिणाम 28 जुलाई को घोषित किया गया था.