scorecardresearch
 

देश का पहला डिजिटल गांव है अकोदरा, यहां कभी नहीं होता कैश क्रंच

इस समय जब सारा देश कैश क्रंच के नए टर्म से झूझ रहा है तो भारत का एक ऐसा गांव भी है जो इस समस्‍या से अछूता है. यहां कैश की कभी कमी नहीं पड़ती. यह है भारत का पहला डिजिटल गांव अकोदरा. जानिए इसके बारे में...

Advertisement
X
अकोदरा गांव का स्‍कूल
अकोदरा गांव का स्‍कूल

Advertisement

गुजरात के सबरकांत जिले में है अकोदरा गांव. यह देश का पहला डिजि‍टल गांव है. इस गांव की आबादी 1,191 लोगों की है. यहां 250 घर हैं. यहां के लोग सभी कार्यों के लिए कैशलेस सिस्‍टम का उपयोग करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर SMS, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के डिजिटल तरीके से कैश का ट्रांजक्‍शन होता है.

इस गांव को ICICI बैंक ने डिजिटल विलेज प्रोजेक्‍ट के तहत 2015 में एडोप्‍ट किया था. इसी के तहत यहां कैशलेस तकनीक को बढ़ावा दिया.

यहां गांव के हर घर का बैंक में खाता है. बैंक ने लोगों को ट्रेनिंग दी है कि वे किस तरह से डिजिटल तकनीक को अपनाकर कैशलेस काम कर सकते हैं.

डिजिटल इंडिया: अभी कहां खड़े हैं हम?

गांव में मोबाइल बैंकिंग हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में होती है. गांव की अपनी वेबसाइट भी है.

Advertisement

HRD मंत्रालय का ऐलान- 2017 से डिग्रियां और सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्म में ही मिला करेंगे

गांव के लोग अनाज और दूध को लोकल मंडी में जाकर कैशलैस बेचते हैं.

यहां प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्‍कूल हैं जहां पर स्‍मार्ट बोर्ड, कंप्‍यूटर और टैबलेट्स है

Advertisement
Advertisement