scorecardresearch
 

मिलें हॉलीवुड के गॉडफादर से...

एक ऐसा कलाकार जिसके द्वारा निभाया गया एक किरदार ही उसकी व्यापक पहचान का हिस्सा बन गया. अल पचीनो नामक यह दिग्गज अभिनेता साल 1940 में 25 अप्रैल को जन्मा था.

Advertisement
X
मिलें हॉलीवुड के गॉडफादर से...
मिलें हॉलीवुड के गॉडफादर से...

Advertisement

अंग्रेजी फिल्मों का ऐसा कलाकार, जिसे हिंदी समझने वालों ने भी खूब पसंद किया. आज उनका जन्मदिन है...

नजर को धोखा देना आसान है, लेकिन दिल को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. हॉलीवुड के गॉडफादर का अभिनय कुछ ऐसा था कि देखने वाले उनके ही हो जाते थे.

ये हैं अभिनय की दुनिया के 'गॉडफादर'

जी हां, हम बात कर रहे हैं अल पचीनो की, जिसका जन्म आज ही के दिन 25 अप्रैल को साल 1940 में हुआ. दिग्गज अभिनेता और बरसों तक अपनी धाक जमाए रखने वाले अल पचीनो को न केवल हॉलीवुड में बल्क‍ि बॉलीवुड में अभिनय करने वाला हर सख्स आइडल मानता था.

उन्हें सेंट ऑफ ए वुमेन के लिए साल 1993 में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला.

किशोरावस्था में दोस्त उन्हें सनी और द एक्टर कहकर पुकारते थे.

Advertisement

उनकी जिन फिल्मों ने दिलों पर राज किया, उनमें द गॉडफादर सबसे मशहूर है. इसके बाद स्कारफेस, सेंट ऑफ ए वुमेन और सर्पिको सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद कीं.

लेकिन ये शोहरत उन्हें बचपन से नहीं मिली थी. इसके लिए उन्हें कड़ी महनत करनी पड़ी. बड़ा कलाकार बनने के पहले उनके पास सोने की जगह नहीं होती थी और छोटा-मोटा काम कर वो गुजारा किया करते थे.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement