आज के दिन पहली बार लोगों ने बोलती फिल्म देखी, जिसका नाम था 'आलम आरा'. यह फिल्म आज ही के दिन साल 193 में रिलीज हुई थी. जानिये इस फिल्म से जड़ी कई रोचक बातें...
-हिंदी सिनेमा का पहला गाना 'दे दे खुदा के नाम पर' काफी हिट रहा था.
सबसे अमीर भारतीय दिलीप सांघवी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें
- निर्देशक आर्देशिर ईरानी की फिल्म में मास्टर विट्ठल, जुबैदा, सुशीला और पृथ्वीराज कपूर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
- यह एक राजकुमार और बंजारन के बीच प्यार की कहानी है जो एक पारसी नाटक से ली गई थी और लेखक थे जोसेफ डेविड.
जानिए दुनिया की 18 अजीबो-गरीब फैक्ट्स के बारे में
- फिल्म के लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करनी पड़ी थी.
- मुंबई के मेजस्टिक सिनेमा में रिलीज हुई यह पहली बोलने वाली फिल्म.
- लेकिन सबसे निराशाजनक बात यह है कि फिल्म के सभी प्रिंट अब नष्ट हो चुके हैं.