एलन ट्यूरिंग को दुनिया एक ऐसे शख्स के तौर पर जानती है जिनकी वजह से दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान लाखों जानें बचाईं जा सकीं. वे कंप्यूटर विज्ञानी, गणितज्ञ और क्रिप्टएनलिस्ट थे. वे साल 1954 में 7 जून को ही दुनिया से रुखसत हो गए थे.
1. उन्हें दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान एनिग्मा कोड तोड़ने वाले के रूप में काम किया लेकिन यह बात कई सालों तक गोपनीय रही.
2. 1930 की शुरुआत में ट्यूरिंग ने यूनिवर्सल मशीन की अवधारणा तैयार की, जो किसी भी कंप्यूटेशनल प्रॉब्लम का हल निकाल सकती थी.
3. उनके पिता भारतीय सिविल सेवा का हिस्सा रहे और उनके नाना मद्रास रेलवे के चीफ इंजीनियर थे.
4. उन्हें दौड़ना अच्छा लगता था और वो पहली वर्ल्ड वॉर के दौरान कई बार मीटिंग में पहुंचने के लिए ब्लेशले से लंदन तक 64 किलोमीटर दौड़ा करते थे.
5. उनकी जिंदगी पर बनी दो फिल्में, ब्रेकिंग द कोड-1996 और द इमिटेशन गेम -2004 में रिलीज हुईं.