महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के हस्ताक्षर वाली उनकी एक तस्वीर के नीलाम होने के बाद अब उनकी खुशी की थ्योरी को एक नीलामी समारोह में बेच दिया गया. आइंस्टीन की थ्योरी को नीलामी में 1.56 मिलियन डॉलर मिले हैं. दरअसल जेरूसलम में आयोजित इस नीलामी समारोह में आइंस्टीन का लिखा हुआ एक पेपर नीलाम हुआ है, जिसमें खुशी की थ्योरी के बारे में लिखा हुआ है.
हालांकि आइंस्टीन ने अपने नोट में सुझाव दिया था कि सपना पूरा होना खुशी की गारंटी नहीं दे सकता है. इस नीलामी की शुरुआत 2000 डॉलर से हुई थी और यह आगे बढ़ गई. आइंस्टीन ने फिजिक्स में रिलेटिविटी की थ्योरी के लिए नोबेल जीता था और उनका 1955 में देहांत हो गया था.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आइंस्टीन ने यह लेटर 1922 में टोक्यो में कोरियर किया था. नीलामी हाउस ने कहा कि 1922 में जर्मन में यह पत्र लिखा था, क्योंकि उस वक्त उनके पास बैलबॉय को देने को पैसे नहीं थे.