वैसे तो मनुष्य ने अपने विकास और सहूलियत के क्रम में कई चीजों का आविष्कार किया, लेकिन इस क्रम में टेलीफोन को हमेशा ही वरीयता दी जाएगी. इसका आविष्कार अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने किया था और वे साल 1922 में 2 अगस्त के रोज ही दुनिया को अलविदा कह गए थे.
1. साल 1876 में टेलीफोन के आविष्कार के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था.
2. उन्होंने महज 12 साल की उम्र में पैडल और नाखून ब्रश की बदौलत डिहस्किंग मशीन बनाई.
3. वे अपने ही आविष्कार को खलल मानते थे और इसलिए उन्होंने इसे अपनी स्टडी में शामिल करने से इंकार कर दिया.
4. "मिस्टर वॉटसन, कम हेयर. आई वॉन्ट यू" टेलीफोन पर बोले गए पहले शब्द थे.
5. उनका कहना था कि हर चीज से पहले ध्यान रखिए कि आपकी तैयारी ही कामयाबी का सूत्र है.