scorecardresearch
 

आपके पास फोन है, तो इन्हें शुक्रिया कहिए!

टेलीफोन का अविष्कार करने वाले वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जन्म साल 1847 में 3 मार्च को हुआ था. अगर अलेक्जेंडर ग्राहम बेल साहब ना होते, तो आज हमारे और आपके हाथ में मोबाइल फोन ना होता.  

Advertisement
X
alexander-graham-bell
alexander-graham-bell

अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जन्म साल 1847 में 3 मार्च को हुआ था. अलेक्जेंडर ग्राहम बेल को पूरी दुनिया आमतौर पर टेलीफोन के आविष्कारक के रूप में जानती है, पर बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि ग्राहम बेल ने ना केवल टेलीफोन, बल्कि कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई और भी उपयोगी आविष्कार किए हैं. जानिए उनके बारे में ये खास बातें...

Advertisement

- 1876 में टेलीफोन के अविष्कार के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

- 12 साल की उम्र में उन्होंने पैडल और नाखून ब्रश की बदौलत डिहस्किंग मशीन बनाई.

- वो अपने ही अविष्कार को खलल मानते थे और इसलिए उन्होंने इसे अपनी स्टडी में शामिल करने से इनकार कर दिया.

- "मिस्टर, वॉटसन, कम हेयर, आई वॉन्ट यू" टेलिफोन पर बोले गए पहले शब्द थे.

 

Advertisement
Advertisement