scorecardresearch
 

क्या है निक ऑफ टाइम का मतलब? एक ट्वीट से खबरों में आ गई थीं प्रियंका चोपड़ा

जफर का ये ट्वीट सिर्फ प्रियंका की जानकारी को लेकर ही चर्चा में नहीं रहा बल्कि इसमें उन्होंने एक फ्रेज का इस्तेमाल किया है जिस पर लोग चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement
X
अली अब्बास जफर (फोटो साभार- ट्विटर)
अली अब्बास जफर (फोटो साभार- ट्विटर)

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान की फिल्म "भारत" छोड़ने की वजह से चर्चा में हैं. उनके भारत से हटने की जानकारी अली अब्बास जफ़र के एक ट्वीट से मिली. जफ़र ने इस ट्वीट में एक 'फ्रेज' इस्तेमाल किया था. इस फ्रेज को प्रियंका के कथित बॉयगफ्रेंड निक जोनस से जोड़कर देखा जाने लगा. इसी कड़ी में फ्रेज का एक अर्थ यह भी निकाला गया कि प्रियंका ने निक से शादी की वजह से भारत में काम करने से मना कर दिया.

आइए जानते हैं क्या था वो फ्रेज जिसे जफ़र ने अपने ट्वीट में इस्तेमाल किया था...

जफ़र ने ट्वीट में लिखा था -  Yes Priyanka Chopra is no more part of @Bharat_TheFilm & and the reason is very very special, she told us in the Nick of time about her decision and we are very happy for her... Team Bharat wishes. इसमें लिखे गए इन द 'निक ऑफ टाइम' को निक जोनस से जोड़ दिया गया.

Advertisement

क्या है निक ऑफ टाइम का मतलब?

दरअसल, निक ऑफ टाइम अंग्रेजी का एक फ्रेज है. इसका इस्तेमाल ठीक वैसे ही होता है जैसे हिंदी में 'ऐन मौके पर' (एक तरह से लगभग 'आख़िरी वक्त' में) का किया जाता है. जैसे - ऐन मौके पर मना कर दिया. ऐन मौके पर साथ छोड़ दिया. ऐन मौके पर ही भूल गया आदि-आदि .

तो क्या इस हॉलीवुड फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सलमान की भारत को कहा ना?

जफर ने ट्वीट में कहा था, "हां प्रियंका चोपड़ा अब फिल्म भारत टीम का हिस्सा नहीं हैं और कारण बहुत खास है, उन्होंने इसके बारे में ऐन मौके यानी लगभग 'आखिरी वक्त' पर बताया और हम उनके लिए खुश हैं और टीम भारत को शुभकामनाएं." हालांकि जफर ने अपने ट्वीट में 'Nick of time' में N अक्षर को कैपिटल लेटर में लिखकर अमेरिकन सिंगर निक जोनस की तरफ इशारा किया है.

भारत में 'सुंदर-सुशील' कटरीना का वेलकम, सलमान ने किया खास ट्वीट

फैंस का मानना है कि प्रियंका जल्द की निक से शादी करने वाली है जिसके कारण उन्होंने भारत के लिए ना कह दी. अब खबरें आ रही हैं कि प्रियंका के स्थान पर भारत में कटरीना कैफ को कास्ट किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement