आलिया के जनरल नॉलेज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब जोक्स क्रेक किए गए हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आपकी इस फेवरेट स्टार कितनी पढ़ी-लिखी है.
खबरों के अनुसार, आलिया ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से 12वीं की है. उन्होंने फैसला किया था कि वे 12वीं करने के बाद ड्रामा की पढ़ाई करेंगी, पर उन्हें उससे पहले ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर मिल गई. फिर आलिया ने आगे पढ़ने का प्लान ड्रॉप कर दिया.
बॉलीवुड स्ट्रगलर निकला आलिया का दुश्मन, दी थी गोलियों से भूनने की धमकी
आलिया के करीबी बताते हैं कि उनका प्लान है कि जब भी उन्हें टाइम मिलेगा वे पढ़ाई पूरी करेंगी. हालांकि वे एक्टिंग कोर्स करने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं.
आपको बता दें कि पढ़ाई के दिनों में आलिया को एक एवरेज स्टूडेंट ही माना जाता था. हालांकि वे एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे ड्रांस, ड्रामा और स्पोर्ट्स में अच्छी थीं. उन्हें स्कूल के समय में चारकोल पेंटिंग करने का खूब शौक था. खुद आलिया ये कह चुकी हैं कि वे स्कूल में साइंस और मैथ्स में अच्छी नहीं थीं.