अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने संस्थापक सर सैय्यद अहमद खां की 200वीं सालगिरह के जश्न के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने के लिए केन्द्र से वित्तीय सहायता मांगी है.
एएमयू के कुलपति जमीरुद्दीन शाह ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें प्रति स्कूल एक करोड़ रुपये की सहायता की मांग की गई है. शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर मंत्रालय इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो एएयमू इस काम के लिए अपने पूर्व छात्रों से मदद मांगेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के छह जिलों में स्कूल खोलने के लिए जमीन लेने सम्बंधी तकनीकी औपचारिकताएं पहले ही शुरू की जा चुकी है. इसके अलावा 18 अन्य जिलों से भी प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
एएमयू के कुलपति की अगुवाई वाला सर सैय्यद एजुकेशन फाउंडेशन इन स्कूलों के प्रबंधन के लिए विभिन्न केंद्रों पर शिक्षण संस्थाओं के लिए मंच उपलब्ध कराएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत स्थापित होने वाले उन स्कूलों में सभी समुदायों के छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा.
इनपुट: भाषा