अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बीए एलएलबी फाइनल ईयर के छात्र अब्दुल्ला आजम को अध्यक्ष चुना गया है. यह जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने दी है.
मास कम्यूनिकेशन में एमए की पढ़ाई कर रहे सईद मसूद हसन को उपाध्यक्ष और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इस्लामिक बैंकिंग कर रहे शहजेब अहमद को सचिव चुना गया है.
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में बुधवार को वोटिंग हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.