scorecardresearch
 

कश्मीर में एक सरकारी स्कूल के 18 शिक्षक निलंबित

श्रीनगर में एक सरकारी स्कूल के सभी 18 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. एक औचक निरीक्षण के दौरान वे अपनी अपनी कक्षाओं के बदले स्टाफरूम में बैठे मिले थे.

Advertisement
X
students
students

श्रीनगर में एक सरकारी स्कूल के सभी 18 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. अचानक हुए निरीक्षण के दौरान वे अपनी अपनी कक्षाओं के बदले स्टाफरूम में बैठे मिले थे.

Advertisement

कश्मीर में स्कूली शिक्षा निदेशक शाह फैसला ने कल बेमिना में राजकीय उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि कक्षा चार और पांच के छात्र गणित में काफी कमजोर थे.

फैसल ने आज यहां कहा कि स्कूल में 18 शिक्षक और 110 छात्र हैं. उन्होंने कहा कि कक्षा चार और पांच के छात्र गणित के मूलभूत सवालों को लिख भी नहीं सके. उन सवालों को हल करना तो दूर की बात थी.

उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी 18 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. निदेशक ने यह भी कहा कि उन्होंने स्कूल में काफी गंदगी देखी. उन्‍होंने इस स्थान को कश्मीर के सबसे ज्यादा गंदा स्थानों में से एक बताया.

Advertisement
Advertisement