आईआईटी वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है लेकिन इस बार वह दूसरी वजहों से खबरों में है. दरअसल, इस बार मामला आईआईटी में फीस हाइक से जुड़ा है, और इसी फीस हाइक की दिक्कतों से स्टूडेंट्स को निजात दिलाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सरकार से सिफारिश की है कि स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस चुकाने के लिए इंट्रेस्ट फ्री लोन दिया जाए.
इस स्कीम का नाम 'विद्यालक्ष्मी' है और आईआईटी काउंसिल के जरिए जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. सूत्रों की मानें तो आईआईटी कांउसिल का चेयरमैन होने के नाते एचआरडी मंत्रालय को ऐसे फैसले लेने का अधिकार है.
हम आपको बता दें कि आईआईटी के सालाना फीस को 90,000 से बढ़ा कर 2 लाख कर दिया गया है. हालांकि इस फीस हाइक के दायरे से एससी/एसटी, दिव्यांग, कम आय वाले स्टूडेंट्स को बाहर रखा गया है. उनकी पूरी फीस माफ होगी और 5 लाख तक आय वाले परिवारों के स्टूडेंट्स की दो तिहाई फीस भी माफ होगी.
इंट्रेस्ट फ्री लोन का प्रस्ताव IIT की बढ़ी फीस के मद्देनजर लाया गया है ताकि स्टूडेंट्स अनावश्यक दबाव में न रहें. इस सिफारिश के बाबत अंतिम फैसला 7 अप्रैल को लिया गया है.