scorecardresearch
 

सभी IIT स्टूडेंट्स को मिलेगा इंट्रेस्ट फ्री लोन

आईआईटी फीस हाइक के बाद छात्रों को सहूलियत देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंट्रेेस्ट फ्री लोन की सिफारिश की है. इस स्कीम को मंत्रालय ने 'विद्यालक्ष्मी' नाम दिया है.

Advertisement
X
IIT
IIT

Advertisement

आईआईटी वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है लेकिन इस बार वह दूसरी वजहों से खबरों में है. दरअसल, इस बार मामला आईआईटी में फीस हाइक से जुड़ा है, और इसी फीस हाइक की दिक्कतों से स्टूडेंट्स को निजात दिलाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सरकार से सिफारिश की है कि स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस चुकाने के लिए इंट्रेस्ट फ्री लोन दिया जाए.

इस स्कीम का नाम 'विद्यालक्ष्मी' है और आईआईटी काउंसिल के जरिए जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. सूत्रों की मानें तो आईआईटी कांउसिल का चेयरमैन होने के नाते एचआरडी मंत्रालय को ऐसे फैसले लेने का अधिकार है.

हम आपको बता दें कि आईआईटी के सालाना फीस को 90,000 से बढ़ा कर 2 लाख कर दिया गया है. हालांकि इस फीस हाइक के दायरे से एससी/एसटी, दिव्यांग, कम आय वाले स्टूडेंट्स को बाहर रखा गया है. उनकी पूरी फीस माफ होगी और 5 लाख तक आय वाले परिवारों के स्टूडेंट्स की दो तिहाई फीस भी माफ होगी.

Advertisement

इंट्रेस्ट फ्री लोन का प्रस्ताव IIT की बढ़ी फीस के मद्देनजर लाया गया है ताकि स्टूडेंट्स अनावश्यक दबाव में न रहें. इस सिफारिश के बाबत अंतिम फैसला 7 अप्रैल को लिया गया है.

Advertisement
Advertisement