scorecardresearch
 

यूपी: परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करता पकड़ा गया स्‍टूडेंट

हाईकोर्ट की ग्रुप-डी की परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर को हुआ था. परीक्षा के दौरान एक हाईटेक नकलची गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
नकल करते पकड़ा गया आरोपी विजय वीर
नकल करते पकड़ा गया आरोपी विजय वीर

Advertisement

हाईकोर्ट की ग्रुप-डी परीक्षा में हाईटेक नकलची गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक ब्‍लूटूथ के जरिए नकल कर रहा था. उसके पास से दो ब्‍लूटूथ डिवाइस, दो सिम, दो स्‍पीकर मिले हैं.

यह घटना बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय की है. नकल करने के लिए आरोपी ने एक डिवाइस अपनी बनियान तो दूसरी डिवाइस जैकेट में फिट की थी. ब्‍लूटूथ हेडसेट के जरिए बाहर बैठे एक लड़के की मदद से आरोपी अपनी कॉपी भर रहा था. हालांकि पुलिस बाहर बैठे आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

पकड़े गए युवक की पहचान विजयवीर के रूप में हुई है. वह अलीगढ़ से परीक्षा देने बरेली आया था. हाईकोर्ट की ग्रुप-डी परीक्षा का आयोजन परीक्षा चयन आयोग ने किया था. ऐसे में इस तरह नकल के बाद परीक्षा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

विजयवीर के मुताबिक उसने एक युवक को पांच हजार रुपये देकर जैकेट खरीदी थी और उसमें सारा सिस्टम लगा हुआ था. आरोपी के मुताबिक उसे डिवाइस पर सवालों के उत्तर दिए जा रहे थे. वह बस दो सवालों के जवाब ही लिख पाया था कि एग्‍जामिनर ने आकर उसे पकड़ लिया.

बरेली के मारछल के डीएसपी धर्म सिंह ने बताया कि रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर काफी देर तक पूछताछ की. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जैकेट और बनियान में हाईटेक तरीके से लगाई गई डिवाइस मिली. पुलिस को उसके पास से 2 डिवाइस, ब्लूटूथ, 2 सिम, दो स्पीकर मिले. पुलिस अब पूरे मामले की जाँच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement