हाईकोर्ट की ग्रुप-डी परीक्षा में हाईटेक नकलची गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रहा था. उसके पास से दो ब्लूटूथ डिवाइस, दो सिम, दो स्पीकर मिले हैं.
यह घटना बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय की है. नकल करने के लिए आरोपी ने एक डिवाइस अपनी बनियान तो दूसरी डिवाइस जैकेट में फिट की थी. ब्लूटूथ हेडसेट के जरिए बाहर बैठे एक लड़के की मदद से आरोपी अपनी कॉपी भर रहा था. हालांकि पुलिस बाहर बैठे आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पकड़े गए युवक की पहचान विजयवीर के रूप में हुई है. वह अलीगढ़ से परीक्षा देने बरेली आया था. हाईकोर्ट की ग्रुप-डी परीक्षा का आयोजन परीक्षा चयन आयोग ने किया था. ऐसे में इस तरह नकल के बाद परीक्षा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.
विजयवीर के मुताबिक उसने एक युवक को पांच हजार रुपये देकर जैकेट खरीदी थी और उसमें सारा सिस्टम लगा हुआ था. आरोपी के मुताबिक उसे डिवाइस पर सवालों के उत्तर दिए जा रहे थे. वह बस दो सवालों के जवाब ही लिख पाया था कि एग्जामिनर ने आकर उसे पकड़ लिया.
बरेली के मारछल के डीएसपी धर्म सिंह ने बताया कि रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर काफी देर तक पूछताछ की. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जैकेट और बनियान में हाईटेक तरीके से लगाई गई डिवाइस मिली. पुलिस को उसके पास से 2 डिवाइस, ब्लूटूथ, 2 सिम, दो स्पीकर मिले. पुलिस अब पूरे मामले की जाँच में जुट गई है.