scorecardresearch
 

अद्भुत, बंगलुरु के लड़के ने पानी पर तैरने वाला फोन बनाया...

बंगलुरु के प्रशान्त ने बनाया पानी पर तैरने वाला स्मार्ट फोन, अब पानी से डरने की नहीं मजा लेने की जरूरत है...

Advertisement
X
Prashanth Raj
Prashanth Raj

Advertisement

हमारी दुनिया में आए दिन ऐसे-ऐसे आविष्कार व निर्माण हो रहे हैं कि हम एक के बारे में कायदे से जान भी नहीं पाते कि दूसरा मार्केट में आ जाता है. इस बीच एक ऐसा ही अनोखा प्रोडक्ट भारत के बंगलुरु शहर में भी तैयार हुआ है. दरअसल, बंगलुरू शहर में रहने वाले प्रशान्त राज उर्स ने दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन तैयार किया है जो पानी में तैर सकता है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. उनकी कंपनी का नाम कॉमेट कोर (Comet Core) है और उन्होंने वाटरप्रूफ व पानी पर तैरने वाला फोन तैयार किया है. इस स्मार्टफोन का नाम भी कॉमेट ही है. ऐसे में आगे का डर छोड़ दें और खुल कर रोमांचक हो जाएं.

आखिर क्या कहते हैं प्रशान्त?
प्रशान्त कहते हैं कि मोबाइल टेक्नोलॉजी में हर दिन कुछ-न-कुछ बदल रहा है. पहले पेजर थे फिर एंटिना फोन का जमाना आया. कैमराफोन आया तो फिर स्मार्टफोन की धूम रही. फिर कहीं-कहीं पानी से बचाने वाले फोन आए. आगे Comet फोन से वे नई इबारत लिखने की उम्मीद कर रहे हैं. यह फोन जल्द ही बाजार की शोभा बढ़ाएगा.

Advertisement

इस फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा है और इसका स्क्रीन 4.7 इंच का है. इसके अलावा इसमें  Qualcomm Snapdragon 810 2GHz ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर और 4जीबी रैम भी है. यह फोन काले, सफेद और गोल्डेन रंग में मौजूद है.
तो आगे जम कर मस्ती कीजिए, पानी में खुद भी गोता लगाइए और फोन की फिक्र छोड़ दीजिए.


Advertisement
Advertisement