scorecardresearch
 

जानिए स्वीडन की 7 खास बातें...

अगर आप इन गर्मियों में स्वीडन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस खूबसूरत देश के बारे में 7 बातें जरूर जान लें...

Advertisement
X
Facts About SWEDEN
Facts About SWEDEN

स्वीडन अपने कानून और खूबसूरती के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है. कर्मचारियों के लिए बनाए गए यहां के कानून दूसरे देशों में काम करने वाले लोगों को काफी लुभाते हैं. अगर आप स्वीडन घूमने जाना चाहते हैं या उसके बारे में अपना जनरल नॉलेज अपडेट करना चाहते हैं तो जरूर जानें उसकी ये 7 खास बातें...

1. बच्चे के जन्म के बाद स्वीडन में पेरेंट्स को 480 दिनों तक पेड लीव दी जाती है.

Advertisement

2. अमेरिकन टेक्सटबुक स्वीडन में ज्यादा सस्ते मिलते हैं.

3. स्वीडन में बच्चों को मारने-पीटने पर प्रतिबंध 1979 में ही लगा दिया गया था.

4. स्वीडन में 89 फीसदी लोग अंग्रेजी बोलते हैं.

5. नार्वे और स्वीडन में बच्चों को से विज्ञापना करना गैरगानूनी है.

6. 2009 तक स्वीडीश को ऑफिशियल लैंग्वेज के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता था.

7. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम 14 आईलैंड पर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement