स्वीडन अपने कानून और खूबसूरती के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है. कर्मचारियों के लिए बनाए गए यहां के कानून दूसरे देशों में काम करने वाले लोगों को काफी लुभाते हैं. अगर आप स्वीडन घूमने जाना चाहते हैं या उसके बारे में अपना जनरल नॉलेज अपडेट करना चाहते हैं तो जरूर जानें उसकी ये 7 खास बातें...
1. बच्चे के जन्म के बाद स्वीडन में पेरेंट्स को 480 दिनों तक पेड लीव दी जाती है.
2. अमेरिकन टेक्सटबुक स्वीडन में ज्यादा सस्ते मिलते हैं.
3. स्वीडन में बच्चों को मारने-पीटने पर प्रतिबंध 1979 में ही लगा दिया गया था.
4. स्वीडन में 89 फीसदी लोग अंग्रेजी बोलते हैं.
5. नार्वे और स्वीडन में बच्चों को से विज्ञापना करना गैरगानूनी है.
6. 2009 तक स्वीडीश को ऑफिशियल लैंग्वेज के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता था.
7. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम 14 आईलैंड पर बनी हुई है.