अंबेडकर विश्वविद्यालय (एयूडी) ने स्नातक पाठयक्रमों के दाखिले में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश के लिए कटऑफ के स्थान पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा. पहली योग्यता सूची 6 या 7 जुलाई को जारी होगी.
विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट सर्विस प्रो. संजय शर्मा ने बताया हम इस वर्ष पिछले सालों की तरह कोई कटऑफ जारी नहीं करेंगे बल्कि उसके स्थान पर योग्यता सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि हर पाठय़क्रम की कुल सीटों से 20 फीसदी अधिक छात्रों को योग्यता सूची में शामिल किया जाएगा.
इसके साथ ही एक प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी. योग्यता सूची से सीटें नहीं भरीं तो प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा. प्रो. शर्मा के मुताबिक, कटऑफ के जरिये प्रवेश देने पर सीटों से अधिक दाखिले हो जाते हैं. इस समस्या से बचने के लिए यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि पहली योग्यता सूची 6 या 7 जुलाई को जारी की जाएगी. गौरतलब है कि कश्मीरी गेट कैंपस की कुल 445 सीटों के लिए इस वर्ष 26,777 आवेदन हुए.