अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ जारी कर दी है. स्टूडेंट्स 11 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं. यूनिवर्सिटी 7 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज ऑफर करती है. इनमें से बीए ऑनर्स खासकर सोशल साइंस और ह्यूमेनेटीज और सोश्योलॉजी में जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 90-95 फीसदी गई है.
दिल्ली से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ ज्यादा हो सकती है. आर्ट्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट के बेस्ट फोर में 92 फीसदी जबकि साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट के 96 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम के 97 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.
लेकिन हर स्टूडेंट के बारहवीं में इंग्लिश में कम से 65 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं. स्टूडेंट्स 9 जुलाई से 11 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं. दूसरी और तीसरी कटऑफ 13 जुलाई और 17 जुलाई को जारी किया जाएगा. बीए प्रोग्राम में आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जून है.
मास्टर डिग्री में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होंगे. टेस्ट के बाद 8 से 15 जुलाई तक इंटरव्यू राउंड चलेगा. वहीं, 18 जुलाई को मास्टर डिग्री की पहली लिस्ट जारी की जाएगी.