दिल्ली यूनिवर्सिटी की राह पर चलते हुए अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने अपने ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए दूसरी कटऑफ भी ऊंची रखी है.
राजधानी से बाहर स्टूडेंट्स के लिए अंबेडकर यूनिवर्सिटी एक अच्छा ऑप्शन बनकर उभर रही है. इस साल स्टूडेंट्स को अंबेडकर यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ में राहत नहीं मिली. कई कोर्सेज के लिए जनरल कैटेगरी की दूसरी कट ऑफ में पांच फीसदी और एससी कैटेगरी के लिए 15 फीसदी तक की बढोत्तरी हुई है.
दूसरी कट ऑफ में, दिल्ली से बाहर के कॉमर्स के स्टूडेंट्स को इकनॉमिक्स (आनर्स) में एडमिशन के लिए 95 फीसदी अंकों की जरूरत है जबकि आरक्षित श्रेणी की सीटें पहले ही भर चुकी हैं. साइंस स्ट्रीम स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 94 फीसदी जबकि आर्ट्स में 90 फीसदी मार्क्स की जरूरत है.
इसी तरह से, दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स में कटऑफ क्रमश: 91, 90 और 86 फीसदी है.
-इनपुट: भाषा