अंबेडकर यूनिवर्सिटी यानी एयूडी में स्नातक की कुल 445 सीटों पर दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी की जाएगी. एयूडी को कुल 26,777 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस हिसाब से हर सीट के लिए 60 दावेदार हैं.
विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट सर्विस प्रो. संजय शर्मा ने बताया कि प्रवेश के लिए हम पहली मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बुधवार की शाम जारी होगी.
दिल्ली और दिल्ली के बाहर के छात्रों की कश्मीरी गेट और कर्मपुरा कैंपस के लिए अलग-अलग सूची जारी की जाएगी. 8, 9 और 11 जुलाई को दाखिले होंगे. 7 जुलाई को ईद की छुट्टी रहेगी.
कश्मीरी गेट की 245 स्नातक सीटों के लिए 15,823 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि कर्मपुरा कैंपस की 200 स्नातक सीटों के लिए 10,954 फॉर्म भरे गए हैं.