अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG)कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
19 और 20 जून को वेबसाइट में तकनीकी खामियों के कारण यह फैसला लिया गया है. इससे पहले आवेदन की तारीख 20 जून थी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह जानकारी दी है. प्रशासन के मुताबिक 19 और 20 जून को वेबसाइट में तकनीकी खराबी की वजह से कई स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर पाए थे.
यूनिवर्सिटी में एडमिषन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 8 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी कट ऑफ लिस्ट 13 जुलाई और चौथी कट ऑफ लिस्ट 17 जुलाई को जारी की जाएगी. आपको यह भी बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होंगे.