scorecardresearch
 

संविधान में संशोधन से DU से खत्म हो सकती है सेंट स्टीफन्स की संबद्धता

प्राचार्य और चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया को ज्यादा शक्ति प्रदान करने के लिए सेंट स्टीफन्स महाविद्यालय के 102 साल पुराने संविधान में संशोधन के किसी भी कदम से दिल्ली विश्वविद्यालय से उसकी संबद्धता पर असर पड़ सकता हैं.

Advertisement
X
Delhi University logo
Delhi University logo

प्राचार्य और चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया को ज्यादा शक्ति प्रदान करने के लिए सेंट स्टीफन्स महाविद्यालय के 102 साल पुराने संविधान में संशोधन के किसी भी कदम से दिल्ली विश्वविद्यालय से उसकी संबद्धता पर असर पड़ सकता है क्योंकि यह विश्वविद्यालय के नियम-कायदों का उल्लंघन होगा.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय ने इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी तो उससे उसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मिलने वाला कोष खत्म हो जाएगा. अभी यह इस संस्थान को 95 प्रतिशत वित्त प्रदान कर रहा है. बाकी की रकम सीएनआई नियंत्रत सेंट स्टीफन्स ट्रस्ट से आ रही है.

महाविद्यालय के प्राचार्य वाल्सन थंपू अगले साल फरवरी में अवकाश ग्रहण कर रहे हैं और उन्होंने एक मसौदा संशोधन वितरित किया है जिसमें उन्होंने प्रस्ताव किया है कि संचालन मंडल का चाहे जो भी मत हो, प्राचार्य को छात्रों या स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्राधिकृत किया जाए.

थंपू ने महाविद्यालय के काम-काज में सीएनआई को ज्यादा दखल देने का भी आह्वान किया है. उसे संकाय नियुक्तियों और सुप्रीम काउंसिल में प्रवेश तथा संचालन मंडल की संरचना का अधिकार सौंपने की बात की है.

Advertisement

संशोधन में सेंट स्टीफन्स कालेज ट्रस्ट को बदलने और उसकी जगह सेंट स्टीफन्स एड्यूकेशनल सोसाइटी लाने का प्रस्ताव किया है. ट्रस्ट अभी महाविद्यालय का संचालन करता है जबकि सोसाइटी को देश भर में स्टीफन्स जैसे निजी संस्थान स्थापित करने की शक्ति होगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement