scorecardresearch
 

अमेरिकी बाप-बेटी बच्चों को इस गांव में ऐसे दे रहे हैं कंप्यूटर की शिक्षा

जानें- ये अमेरिकी बाप-बेटी बच्चों को कैसे और किस गांव में दे रहे हैं कंप्यूटर की शिक्षा..

Advertisement
X
 माइक लिबेकी और उनकी 14 वर्षीया बेटी लिलियाना
माइक लिबेकी और उनकी 14 वर्षीया बेटी लिलियाना

Advertisement

नेशनल ज्योग्राफिक के अन्वेषक माइक लिबेकी और उनकी 14 साल की बेटी लिलियाना ने दुनिया के कई दूर-दराज के इलाकों की यात्राएं की हैं, मगर समुद्र से काफी दूर अरुणाचल के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों का सैर करना अमेरिकी पिता-पुत्री के लिए बेहद अनोखा रहा है.बाप- बेटी की ये जोड़ी बहुधा मानवतावादी और परोपकार के अभियानों के लिए सुदूरवर्ती इलाकों की खाक छानते रहे हैं.

हाल ही में इन्होंने कंप्यूटर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी डेल के साथ एक समझौता किया है और वे तवांग के सुदूर गांव में कंप्यूटर शिक्षा के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. बाप- बेटी द्वारा संचालित 'झमत्से गत्सल चिल्ड्रन कम्युनिटी' में इलाके के करीब 90 बच्चों का पालन-पोषण और उनकी शिक्षा की व्यवस्था की गई है. इन बच्चों को यहां कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है.

इस काम में बाप- बेटी को डेल कर्मचारियों का भी सहयोग मिल रहा है, जिन्होंने इस केंद्र में 20 नए लैपटॉप, नए प्रिंटर, इंटरनेट की सुविधा दी है. इस केंद्र में तावांग के बच्चों और अध्यापकों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है.

Advertisement

आपको बता दें, कंप्यूटर केंद्र और कम्युनिटी की अन्य इमारतों में बिजली के लिए सौर ऊर्जा पैनल और सौर जनरेटर भी स्थापित किए गए हैं. माइक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हम कम्युनिटी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. केंद्र में शिक्षा ले रहे सभी बच्चे या तो अनाथ हैं या पारिवारिक समस्याओं के कारण यहां रहने आए हैं.

ये ऐसे बच्चे हैं, जिनके परिवार में कभी किसी बच्चे को पढ़ाई करने का मौका नहीं मिला और ये शिक्षा ग्रहण करने वाली अपने परिवार की पहली पीढ़ी के बच्चे हैं. उन्होंने कहा, "हमने यहां अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के मकसद से सौर ऊर्जा की व्यवस्था और कंप्यूटर लैब और इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गई है.

वहीं समुदाय के लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे कॉलेज जाएं. लेकिन कंप्यूटर और इंटरनेट के बगैर वे पीछे रह जाएंगे और अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे.  आज हम जिस दौर में रह रहे हैं, वहां प्रौद्योगिकी प्रगति की जरूरत है.कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी प्रौद्योगिकी के बिना प्रगति संभव नहीं है. माइक ने बताया कि तवांग में सभी उपकरण अमेरिका से मंगाए गए हैं और डेल के कर्मचारियों ने यहां इन उपकरणों की स्थापना में मदद की है. उन्होंने कहा, "लेकिन सिर्फ कंप्यूटर स्थापित करना काफी नहीं था. हमें यह भी सुनिश्चित करना था कि बच्चे इनका इस्तेमाल करने में सक्षम हो पाएं.  इसलिए उनको समुचित ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Advertisement

फेल होता था 17 साल का अर्शी, अब कर रहा है 'हड़प्पा' पर रिसर्च

जब कभी कोई समस्या हो तो उन्हें तकनीशियनों से मदद मिले. हमें यह भी सुनिश्चित करना था कि सिस्टम सौर ऊर्जा से संचालित हों, क्योंकि इस तरह के दूरदराज के इलाकों में प्राय: बिजली नहीं होती है. जब उन्होंने काम शुरू किया तो अच्छे नतीजे देखने को मिले और अनुभव संतोषजनक रहा, क्योंकि गत्सल चिल्ड्रन कम्युनिटी के बच्चों ने पहली बार कंप्यूटर देखा था.

उन्होंने बताया, "छोटे-छोटे बच्चों ने जब लिलियाना को कंप्यूटर चलाते और इंटरनेट का इस्तेमाल करते देखा तो उनके चेहरे खिल गए. लिलियाना ने 14 साल की उम्र में सभी सात महादेशों के 26 देशों की यात्राएं की है और उसने यहां कंप्यूटर लगाने में अपने पिता की मदद की है. उसे कंप्यूटर चलाते देख बच्चे ही नहीं यहां के शिक्षक और अन्य कर्मी भी रोमांचित थे. उनमें सीखने की लालसा बलवती हो गई.

उन्होंने कहा, "हर समय हम समुदाय से जुड़ते हैं और हमें उनसे जो मिलता है, उसके एवज में उन्हें कुछ वापस करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि हम उनको जो देते हैं, उससे ज्यादा हमें मिलता है। हमारे पास जो अवसर हैं, वे उनके पास नहीं हैं और उनकी जिंदगी में थोड़ा बदलाव लाकर सचमुच हमें बड़ी तसल्ली मिलती है. हम उनको कंप्यूटर और इंटरनेट प्रदान कर रहे हैं.

Advertisement

IPS राजेश्वरी की है फेक न्यूज से जंग, खास तरीके से करती हैं जागरूक

उन्होंने कहा, "आप अपने और मेरे बारे में सोचिए. हमें ये प्रौद्योगिकी वरदान के रूप में मिली है, लेकिन हम कभी इसके महत्व को नहीं समझते हैं. हम यह कभी यह नहीं समझते हैं कि अगर हम भी इनके जैसे बदकिस्मत होते तो हमारी जिंदगी कैसी होती.माइक ने कहा कि जिस तरह टेक्नोलोजी शब्द टू से बना है, उसी प्रकार वे इस प्रोजेक्ट के बारे में परिकल्पना करते हैं.

उन्होंने कहा, "हम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल एक औजार के रूप में कर रहे हैं. ये बच्चे भी अन्य लोगों की तरह ही कॉलेज जाना चाहते हैं, तो फिर इन सुदूर इलाके के बच्चों को भी हमारी तरह अवसर क्यों न मिले. इसी दिशा में हम अपना काम कर रहे हैं. अगर हम अपने योगदान से एक समुदाय के जीवन में बदलाव लाते हैं और उससे हजारों लोगों के जीवन में बदलाव आ सकता है, क्योंकि इस तरह की पहलों का प्रभाव तरंग की तरह दूर तक जाता है. जो आज इस प्रयास से लाभ उठा रहे हैं, उनको जब कभी मौका मिलेगा तो वे दूसरों की जिंदगी में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे.

बता दें, ''झमत्से गत्सल चिल्ड्रन कम्युनिटी'' अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिला में स्थित है. यहां से सबसे नजदीक में लुमला शहर है, जहां कार से महज आधा घंटे में पहुंचा जा सकता है और पैदल चलने पर एक-दो घंटे लगते हैं. यहां कम्युनिटी स्कूल चलता है, जिसमें 90 छोटे-छोटे बच्चों से लेकर किशोर उम्र के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement