scorecardresearch
 

एक बिजनेसमैन ऐसा भी, जिसने दुनिया को दी रोशनी

बल्ब, ट्यूब और अब एलईडी... रोशनी का सफर भले ही बदलता रहा, पर पहला उजाजा विश्व को Thomas Edison साहब ने दिया था...उनके बारे में जानें कई दिलचस्प बातें...

Advertisement
X
thomas edison
thomas edison

साल 1880 में 27 जनवरी को थॉमस एडिसन ने पेटेंट किया हुआ इलेक्ट्र‍िक लैंप पहली बार दुनिया को दिखाया था. थॉमस इंवेंटर थे पर कम लोगों को ही पता है कि वो एक सफल बिजनेसमैन भी थे. आइये जानते हैं थॉमस एडिसन के बारे में कई रोचक बातें...

इस बल्ब को तैयार करने में एडिसन को 1200 एक्सपेरीमेंट करने पड़े. फिर कहीं जाकर 14 महीने बाद इसमें सफल हो पाए.

नेताजी से जुड़े ये रहस्य जगजाहिर, कुछ से अभी भी पर्दा उठना बाकी

पहली बार बल्ब बनाने में 40 हजार डॉलर की लागत आई.

उन्होंने ज्यादा रेसिस्टेंस वाली कार्बन थ्रेड फिलामेंट विकसित की, जो 40 घंटे तक चल सकती थी.

इस शख्‍स ने हमें परमाणु ताकत बनाया...


इसी लाइट बल्ब के लिए उन्हें जनवरी 1880 में पेटेंट मिला.

40 इलेक्ट्रि‍क लाइट बल्ब जलते देखने के लिए 3 हजार लोगों का हुजूम मेनलो पार्क में जुटा था.

आज ही के दिन 'भारत रत्न' बनी थीं मदर टेरेसा, जानें उनके बारे में...
 
सितंबर 1882 में न्यूयॉर्क सिटी में पर्ल स्ट्रीट पावर स्टेशन खोलने के बाद ग्राहकों को बिजली पहुंचानी शुरू की.

Advertisement
Advertisement