एमिटी ग्रुप ने बीते गुरुवार को अमेरिका के सेंट जॉन यूनिवर्सिटी वाटरफ्रंट कैंपस के पास 170 एकड़ जमीन अधिकृत करने की बात कही है. एमिटी इसके अलावा बोस्टन कैंपस ऑफ एजुकेशन मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन (EDMC) जो कि अमेरिका की सबसे बड़ी एजुकेशन कंपनी है से भी प्राथमिक तौर पर बातचीत कर रही है.
एमिटी द्वारा जारी स्टेटमेंट के अनुसार अमेरिका के इस प्रीमियम लोकेशन की होड़ में कई ग्रुप थे. एमिटी को उसके उच्च एजुकेशन मानकों, प्रतिस्पर्धी माहौल और दूरदृष्टि की वजह से चुना गया.
गौरतलब है कि एमिटी ग्रूप के भारत और अंतर्राष्ट्रीय कैंपस जैसे लंदन, सिंगापुर, दुबई और मॉरिसस में 1,25,000 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. यह कैंपस उनकी नई और बेहतरीन उपलब्धि है. एमिटी यूनिवर्सिटी के चांसलर असीम चौहान कहते हैं कि न्यूयॉर्क का यह नया कैंपस भारत के स्टूडेंट्स को अमेरिका के कल्चर और स्टाइल से तालमेल बिठाने के अलावा वैश्विक स्तर पर भी अपडेट करने का काम करेगा.