scorecardresearch
 

अमेटी स्‍टूडेंट्स ने नेचुरल साइंस कॉफ्रेंस में लिया हिस्‍सा

हाल ही में हंगरी में युवाओं को नेचर के करीब लाने के उद्देश्‍य से नेचुरल साइंस कॉफ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें अमेटी इंटरनेशनल स्‍कूल की अलग-अलग ब्रांच के स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया.

Advertisement
X
Amity School
Amity School

हाल ही में हंगरी में युवाओं को नेचर के करीब लाने के उद्देश्‍य से नेचुरल साइंस कॉफ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें अमेटी इंटरनेशनल स्‍कूल की अलग-अलग ब्रांच के स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया.

Advertisement

जिसके बिना दुनिया नहीं चल सकती, आइए जानें उसका इतिहास
प्रतिभावान परिवार हैं जिनकी झोली में भरे पड़े हैं पद्म पुरस्‍कार

अमेटी एजुकेशनल रिर्सोस सेंटर द्वारा इस प्रोग्राम का आयोजन 24 से 27 2015 मार्च को किया गया था. स्‍टूडेंट्स को प्रकृति से जोड़ने के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में भारतीय स्‍टूडेंट्स ने आयुर्वेद की अहमियत, जीवन शैली में योगा के महत्‍व को बताया. इसके अलावा स्‍टूडेंट्स ने ओम के उच्‍चारण से होने वाले फायदे और हर्बल कॉस्‍मेटिक के बारे में चर्चा की.

बच्‍चों के स्‍कूल में सियासत को नो इंट्री

प्रोग्राम में देश से अमेटी इंटरनेशनल स्‍कूल पुष्‍प विहार, साकेत, गुडगांव, सेक्‍टर 46 के युवा स्‍टूडेंट्स समेत छह देशों के हजारों बच्‍चे शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement