अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शिक्षक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. दरअसल एएमयू में सोशल मीडिया के उपयोग पर बैन लगा दिया गया है. जिससे वहां के टीचर्स और स्टूडेंट्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एएमयू के पीआरओ राहत अबरार ने कहा, 'यूनिवर्सिटी के हितों को ध्यान रखते हुए यह बैन लगया गया है, इससे स्टूडेंट्स और टीचर्स के हितों की रक्षा ही होगी.'
यूनिवर्सिटी के इस फैसले से उन टीचर्स को ज्यादा परेशानी हो रही है जो अन्य विदेशी देशों के साथ रिसर्च वर्क करते थे. वहां के प्रोफेसर यूनिवर्सिटी के इस फैसले से नाराज चल रहे हैं, उनका मानना है कि आधुनिक समय में फेसबुक मनोरंजन से ज्यादा सूचना का जरिया है.