अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में गड़बड़ी के चलते रिजल्ट रोक पर लगा दी गई है. दरअसल 70 में से आधी सीटोंं पर केरल के कोझिकोड केंद्र से प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों ने क्वालिफाई कर लिया और इसी गड़बड़ी के बाद रिजल्ट पर रोक लगा दी गई.
मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति ने एक्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की आपात बैठक बुलाकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
AMU में एमबीबीएस/बीडीएस की प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल को हुई थी. एएमयू के अपने 33 केंद्रों के अलावा कोझिकोड (केरल), लखनऊ, इलाहाबाद, बरेली, भोपाल, कोलकाता, हैदराबाद, श्रीनगर, पटना और गुवाहाटी में भी केंद्र बनाए गए थे. एमबीबीएस की 145 और बीडीएस की 35 सीटों के लिए 51,504 आवेदन हुए थे. इनमें 44,700 ने परीक्षा दी थी. 15 मई को परिणाम घोषित करने की तैयारी हुई तो केरल के एक कॉलेज के नतीजे चौकाने वाले थे. एएमयू में आधे छात्र कैंपस से लिए जाते हैं, जबकि बाकी 50 फीसदी सीटें ही बाहरी छात्रों को दी जाती है. बाहरी के लिए तय 70 सीट में से आधे एक ही केंद्र के थे .
मामले की जांच के लिए EC मेंबर प्रो. एसएन पठान की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. प्रोफेसर ई हसनैन व मिदहत उल्लाह खान शेरवानी सदस्य रहेंगे. जांच रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा परिणाम पर निर्णय लिया जाएगा.