अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी AMUSU के चुनाव नतीजों में पहली बार 3 लड़कियों को कैबिनेट में स्थान मिला है. वहीं AMUSU के नए प्रेसिडेंट, डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी में पीएचडी के छात्र फैजुल हसन चुने गए हैं. मास्टर्स इन सोशल वर्क कर रहे नदीम अंसारी को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है.
AMUSU के कैंबिनट मेंबर्स में जो 3 लड़कियां चुनी गईं हैं उनके नाम हैं लबीबा शेरवानी, सदफ रसूल और गजाला अहमद. इनके अलावा अन्य 7 लड़के कैबिनेट मेंबर्स होंगे.वहीं, वुमेन कॉलेज युनियन इलेक्शन में नगमा शरीफ को प्रेसिडेंट चुना गया है. AMU के वाइस चांसलर ने सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी है.