साल 1980 में आज ही के दिन मदर टेरेसा को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था. मदर टेरेसा ने अपनी पूरी जिंदगी जरूरतमंद और गरीब लोगों के नाम कर दी.
मदर टेरेसा ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक संस्था 'मिशिनरी ऑफ चेरिटी' स्थापित की, जो आज भी देश और दुनिया में लोगों की सेवा कर रही है.
जानिये मदर टेरेसा के बारे में कुछ अनसुनी बातें...
1. 12 सदस्यों के साथ शुरुआत करने वाली मदर टेरेसा की संस्था के पास आज 133 मुल्कों में 4501 सिस्टर हैं.
2. ये सिस्टर दरअसल, दुनियाभर के शरणार्थियों, पूर्व वेश्याओं, विकलांगों, बीमार, अनाथ, कोढ़ रोगी और बुजुर्गों की सेवा करती हैं.
3. मदर टेरेसा की इन सिस्टर के पास 3 साड़ी, एक जोड़ी सैंडल, एक क्रॉस, एक रोजरी, एक प्लेट, कटलेरी का सेट, नैपकिन, कैनवास बैग और प्रार्थना की पुस्तक रहती है.
4. कोलकाता में ऐसे 19 होम हैं, जो बच्चों और दूसरे लोगों का ख्याल रखते हैं. मदर टेरेसा ने कोलकाता में सबसे ज्यादा काम किया है.
5. मदर टेरेसा की मिशिनरी का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए 9 साल का वक्त लगता है.