scorecardresearch
 

बच्चे के मर जाने के बाद की डॉक्टरी की पढ़ाई, बन गईं देश के लिए मिसाल

जिस दौर में भारत में महिलाओं की शिक्षा भी किसी सपने से कम नहीं थी, उस दौर में विदेश जाकर डॉक्‍टर की डिग्री हासिल कर एक मिसाल कायम करने वाली महिला थी आनंदी गोपाल जोशी.

Advertisement
X
आनंदी गोपाल जोशी
आनंदी गोपाल जोशी

Advertisement

देश की पहली महिला डॉक्टर आनंदीबाई जोशी का जन्म साल 1865 में आज ही के दिन यानी कि 31 मार्च को हुआ था. माना जाता है कि वो अमेरिका की जमीन पर कदम रखने वाली पहली हिंदू महिला थीं.

आनंदीबाई जोशी की शादी महज 9 साल की उम्र में अपने से 20 साल बड़े युवक गोपालराव से हुई थी.

जानिये कौन थी भारतीय सिनेमा की पहली नायिका, जिसके 4 मिनट के किसिंग सीन ने चौंकाया...

उन्‍होंने 14 साल की उम्र में मां बनकर अपनी पहली संतान को जन्‍म दिया, लेकिन 10 दिनों में ही उस बच्‍चे की मृत्‍यु हो गई. इस घटना का उन्‍हें गहरा सदमा पहुंचा. यही वो पड़ाव था, जिसने आनंदीबाई को डॉक्‍टर बनने की प्रेरणा दी.

10 दिन के अपने बच्चे की मौत के बाद उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई करने का फैसला किया. इस फैसले में उनके पति गोपालराव ने भी पूरा साथ दिया और हर कदम पर आनंदीबाई की हौसलाअफजाई की.

Advertisement

World Theatre Day: आज भी दिल्ली की हवाओं में 'सांस' लेता है थिएटर

मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा पाने के लिए वे अमेरिका गई. 1886 में 19 साल की उम्र में आनंदीबाई ने एमडी की डिग्री पाने के साथ पहली भारतीय महिला डॉक्‍टर बन दुनिया के सामने मिसाल कायम कर दी.

आनंदीबाई अपने सपने को आगे नहीं जी सकीं. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद आनंदीबाई देश वापस लौटीं, लेकिन उस दौरान वे टीबी की बीमारी की शिकार हो गईं. सेहत में दिन पर दिन आने वाली गिरावट के चलते 26 फरवरी 1887 में 22 साल की उम्र में उन्‍होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

20,000 बल्ब वाले एफिल टावर को पेंट करने में लगता 60 टन पेंट

आनंदीबाई देश और दुनिया में एक मिसाल बन गईं. उनके जीवन पर कैरोलिन वेलस ने 1888 में बायोग्राफी लिखी. इस बायोग्राफी पर एक सीरियल बना जिसका नाम था 'आनंदी गोपाल', जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया.

Advertisement
Advertisement