scorecardresearch
 

आंध्र की तीन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाएगी जापानी भाषा

आंध्र प्रदेश में निवेश और राज्य की राजधानी के विकास कार्यों में जापान सरकार की एजेंसियों और निजी कंपनियों की भूमिका के बीच राज्य सरकार ने भी अपने तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों में जापानी भाषा पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनार्इ है.

Advertisement
X
Japanese language learning
Japanese language learning

आंध्र प्रदेश में निवेश और राज्य की राजधानी के विकास कार्यों में जापान सरकार की एजेंसियों और निजी कंपनियों की भूमिका के बीच राज्य सरकार ने भी अपने तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों में जापानी भाषा पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनार्इ है. 

Advertisement

राज्य सरकार ने राज्य के तीन प्राचीन और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों: विशाखापत्तनम के आंध्र विश्वविद्यालय, गुंटूर के आचार्य नागाजरुन विश्वविद्यालय, और तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में जापानी भाषा पाठ्यक्रम शुरू करने फैसला किया है.

आंध्र प्रदेश सरकार में सलाहकार पराकला प्रभाकर ने बताया, 'इससे छात्रों को नौकरियां मिलेंगी, इसी कारण जापानी निवेशक अमरावती (आगामी राजधानी) में निर्माण के साथ विनिर्माण और बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में निवेश में रूचि दिखा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'इसलिए जापानी कंपनियों के साथ काम करने (जिनकी उन्हें आवश्यकता होगी) के लिए जापानी भाषा, जापानी दुभाषियों, तेलुगू से जापानी या अंग्रेजी से जापानी में एक्‍सपर्ट लोगों की जरूरत होगी. निकट भविष्य में जापानी भाषा की बहुत मांग बढ़ेगी.'

Advertisement
Advertisement